IPL सीजन का 26वां मुकाबला शुक्रवार शाम को लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला गया था। जिसमें अभी तक दिल्ली के खिलाफ अजेय रही लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना लखनऊ को पड़ा महंगा और झेलनी पड़ी 6 विकेट से करारी हार ।
दिल्ली मस्त,लखनऊ पस्त
IPL इतिहास में दिल्ली ने दर्ज की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत। लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पारी शुरूआत में दिल्ली की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई,लेकिन जाइंटस के लिए सुपर हीरो बनकर पारी संभाली आयुष बदोनी ने जिनकी नाबाद 55 रनों की आक्रमक पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए।
दिल्ली के गेंदबाजों के कहर में ढ़ही लखनऊ की बल्लेबाजी
लखनऊ की टीम के ओपनर क्विंटन डीकॉक (19) के आउट होने के बाद विकेट की लाइन लग गई। देवदत्त पडीक्कल(3), मार्कस स्टायनिस (8), निकोलस पूरन (0),दीपक हुडा (10) ,कुणाल पंड्या (3) और केएल राहुल ने (39) रन की पारी खेली। दिल्ली की टीम को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला और टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पंत-फ्रेसर की पारी,लखनऊ पर भारी
शुरूआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लबाजी करने उतरे दिल्ली की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 8 रन पर बोल्ड हो गए। पृथ्वी शॉ के (32) रन बनाकर ऑउट होने के बाद शुरू हुई पंत-फ्रेसर की पारी जो लखनऊ पर पड़ी भारी। दोनों की शानदार 77 रन की पार्टनरशिप की वजह से दिल्ली ने मुकाबला एक-तरफा कर दिया और 18.1 ओवर में 170 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। दिल्ली की टीम ने IPL इतिहास में पहली बार लखनऊ की टीम को हराया।