मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के महज 20 दिन बाकी हैं जिसे चुनावी प्रचार का भी अंतिम चरण कहा जा रहा है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में शिरकत की है.आज कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की ओर से गृहमंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर निकले है.
जो गारंटी दी है,अगर वो हम पूरी न करे तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना
प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी माहौल में आज पहली बार बुंदेलखंड का दौरा किया जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं यहां तक कि ये भी कह दिया कि कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी दी है ,अगर वो हम पूरी न करे तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना.
लाडली बहना को बताया फुसलाने वाली स्कीम
प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में पलायन और रोजगार का मुद्दा उठाया है ,साथ ही जाति जनगणना पर भी वह बात करती हुई दिखाई दी है वह कहती हैं कि जब हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो बीजेपी इसका भी विरोध करती है. इसमें क्या बुराई है कि किस वर्ग के कितने लोग हैं. यदि सरकार जानेगी नहीं तो सही तरीके से कैसे न्याय कर पाएगी इसी के साथ वह कहती हैं कि भाजपा को obc आरक्षण से दिक्कत है .इसी दौरान प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को फुसलाने वाली स्कीम बता दिया है.
यह है अमित शाह के तीन दिन के एमपी दौरे का पूरा शैड्यूल
शनिवार को अमित शाह सागर और खजुराहो दौरे पर रहेंगे जहाँ वह कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे. जिसके बाद वह शहडोल रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस जिले में भी शाह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से भेट कर उनमें जोश भरेंगे. इसी बीच अमित शाह उज्जैन भी जाएंगे,वह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करके रोड शो करेंगे. वे अगले तीन दिन भोपाल, ग्वालियर,इंदौर, जिले का भी दौरा करने वाले हैं और यहां भी बीजेपी के बूथ लेवल तक के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इन दोनो ही बड़े नेताओं का प्रदेश में आना एक तरीके से अंतिम क्षणों की लड़ाई को दर्शा रहा है.दोनो ही नेताओं का ये दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा.पंडित इसे अंतिम क्षणों की लड़ाई बता रहे हैं,