प्राचीन भारत में राजा महाराजाओं के किले हमेशा इस तरह से बनाए जाते थे जिस से कोई भी दुश्मन राज्य पर हमला ना कर पाए। इन किलों को ऊँचे स्थानों पर बनाया जाता था जिस से राज्य के लोग अपने दुश्मनों पर नज़र रख सकें और हमले को दूर से ही भांप लें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे भी कई किले हैं जहां पर जाना यानी की मौत को दावत देना है।
भैरवगढ़ किला भारत के सबसे खतरनाक किले में से एक है
भैरवगढ़ किला जो महाराष्ट्र राज्य के सह्याद्री पहाड़ों में स्थित है। ये किला लगभग एक हजार मिटर की ऊचाई पर बना है। आपको बता दें ये किला पन्हाला के राजाओं द्वारा बनाया गया था और इसका उपयोग मराठाओं द्वारा किया जाता था फिर बाद में 23 मई 1818 को अंग्रेजों ने इस पर कब्जा कर लिया। अब वर्तमान में भैरवगढ़ के किले का रख रखाव भारत सरकार कर रही है।

इस किलें में सुनाई देती हैं भूतिया आवाज़ें
गोलकुंडा किला भारत के हैदराबाद में स्थित है। इस किले तक पहूंचने के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। ये किला देश के सबसे खतरनाक किलों में से एक है। 400 फीट ऊची पहाड़ी पर बने इस किले में आठ दरवाजे और 87 गढ़ हैं। इस किले से डरावनी और भूतीयां अवाजें भी आती है जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी।

महाराष्ट्र का ये किला है सबसे खतरनाक किलें में से एक
महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित हरिहर किला जो की 1300 साल पहले यदुवंशी राजाओं द्वारा बनवाया गया था। इस किले की ऊचाई 3676 फीट है। इस किले का महा दरवाजा आज भी बहुत ही अच्छी स्थिती में है। इस किले के सबसे ऊपर भगवान हनुमान और शंकर जी का मंदिर है इन मंदिरों के पास एक छोटा सा तालाब भी है जिसका पानी काफी साफ है।

यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह जहां वैज्ञानिक भी हो गए फेल