मध्यप्रदेश के इंदौर में नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया । मंगलवार रात को नाबालिग की छोटी बहन से मामूली कहासुनी होने पर उसने बहन को थप्पड़ मार दिया था। जब मां को पता चला तो उसने नाबालिग को डांट दिया था। इसके बाद वह कमरे में गया और फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। नाबालिग ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी। वह इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना पद्मालय कॉलोनी ऐयरपॉर्ट रोड की है। प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने बाले अशोक कदम के बेटे शौर्य (17) ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। अशोक कदम की फैमली शादी में जाने के लिए पैकिंग कर रही थी। बुधवार को रिश्तेदार की शादी में सम्मिलित होने के लिए पूरी फैमिली को शहर से बाहर जाना था। रात को मां ने दोनों भाई-बहन को अपने-अपने कपड़े पैक करने को कहा। इस दौरान दोनों भाई-बहन के बीच मस्ती-मजाक में कहासुनी हो गई,तो छोटी बहन को शौर्य ने थप्पड़ मार दिया। जब उसने मां को पूरा घटनाक्रम बताया तो मां ने शौर्य को डांटते हुए समझाया। इसके बाद शौर्य ऊपर की मंजिल के कमरे में चला गया और फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
बहन के दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला गेट
बहुत देर तक इंतजार के बाद जब शौर्य नीचे नहीं आया तो माता-पिता ने बहन से भाई को मनाकर ले आने के लिए ऊपर भेजा। बहन जब ऊपर कमरे पर पहुँची तो शौर्य ने दरवाज़ा नहीं खोला। बहन ने परेशान होकर पापा को बुलाया। शौर्य के पिता ने ऊपर आकर जब कमरे के अंदर झांकने की कोशिश की तो देखा कि शौर्य फंदे पर लटका हुआ था। पिता ने दरवाज़ा तोड़कर शौर्य को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया।