Aayudh

Categories

पन्ना में निकला 15.34 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा; कीमत जानकर उड़ जाएगें होश

पन्ना

मध्य प्रदेश की हीरों की नगरी पन्ना ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। जिले के कृष्णा कल्याणपुर ग्राम में एक युवक द्वारा खोली गई हीरा खदान से 15 कैरेट 34 सेंट वजन का हीरा निकला है। शुरूआत में हुई जांच के अनुसार इसकी कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

हीरा खदान के संचालक सतीश खटीक ने बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले खुदाई शुरू की थी। मंगलवार को खुदाई के दौरान चमकदार पत्थर दिखाई दिया। जांच कराने पर यह अच्छी क्वालिटी का हीरा निकला। खदान में दो साझेदार हैं, जिनकी दोनों की दो-दो बहनें हैं। सतीश ने कहा कि इस पैसों का इस्तेमाल परिवारिक खर्च और बहनों की शादी में किया जाएगा।

READ MORE: अमेरिकी संसद में दिखाई मोदी-पुतिन की कार सेल्फी; ट्रंप की नीतियों पर डेमोक्रेट ने खड़े किए सवाल

नियम के अनुसार हीरे को पन्ना जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। यहा विशेषज्ञ इसका सही मूल्य के आधार पर नीलामी करेंगे। जिले के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा इस साल अब तक निकला सबसे बड़ा और बेहतरीन हीरा है।

इस खोज से क्षेत्र के खान मालिकों और स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ गया है। पन्ना की धरती पहले भी कई दुर्लभ और विशाल हीरे दे चुकी है।

READ MORE: फेड रेट कटौती के बाद सोना-चांदी उछला, निवेशकों को मिला बढ़िया मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *