मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में पति ने पत्नी के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी। सोमवार रात को पति-पत्नी के बीच हो रहा वाद-विवाद इस स्तर पहुच गया कि पति ने आक्रोश में आकर पत्नी के पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।
शादी से लौटने के बाद हुआ विवाद
इंदौर के चंदन नगर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह दोनों शादी में गए थे। सोमवार को जब वह शादी से घर वापिस लौटकर आए तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी का विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि महिला के पति उमेश राठौर ने आक्रोश में आकर अपनी पांच साल की छोटी बच्ची के सामने पत्नी शारदा के पेट में चाकू मार दिया। शारदा के पेट में चाकू मारने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई। गंभीर घायल होने के चलते शारदा की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुची और रिश्तेदार मुरली की शिकायत पर उमेश राठौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है।
बेटी के सामने पिता ने की मां की हत्या
जब शारदा और उमेश के बीच विवाद चल रहा था। तब उमेश की पांच साल की बेटी भी घर पर ही थी। उमेश की पांच साल की बेटी ने रिश्तेदारों को बताया कि शादी से लौटने के बाद शाम को मम्मी-पापा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी और यह विवाद इतना बढ़ गया कि पापा ने गुस्सा में आकर मम्मी के पेट में चाकू मार दिया। पुलिस ने रात में ही आरोपी उमेश राठौर को हिरासत में ले लिया है। उमेश मूलतः चंद्रपुरा देवास का रहने वाला है। पिछले कुछ साल से परिवार के साथ इंदौर में रह रहा हैं।