महिला को भगा ले गया तीन बच्चों का बाप,नौकरी का दिया था फर्जी लैटर
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जिसमे बैंक में काम करने वाले युवक ने पहले महिला को नौकरी का फर्जी लैटर दिया फिर उसे भगा ले गया.महिला एक सप्ताह से लापता है ,वहीँ रविवार को महिला के परिजनों सहित समाजजन एसपी थाना पहुंचे. परिजनों और समाजजनों ने बैंक में काम करने वाले तीन बच्चों के पिता अकरम पर बेटी को नौकरी का फर्जी लैटर भेजकर फसाने और उसे लेकर जाने का आरोप लगाया है. महिला अपने साथ करीब 4 लाख रुपये के आभूषण भी लेकर गयी है. अकरम ने भेजा था फर्जी लैटर महिला के परिजनों ने शिकायत कर बताया कि आरोपी अकरम SBI बैंक का कर्मचारी है साथ ही तीन बच्चों का पिता भी है. परिवार के खाते SBI बैंक की बिस्टान शाखा में ही हैं जिसके कारण बेटी का वहां आना जाना रहता था. इसी तरह महिला की अकरम से जान पहचान हुई .बाद में अकरम महिला की बैंक में जॉब लगवाने भी बात कहने लगा यही नहीं उसने बेटी को नौकरी का फर्जी लैटर भी भेजा . पिता ने बताया कि डेढ़ साल पहले ही बेटी की शादी हुई है और अब वह सप्ताह भर से लापता है. एसपी ने दिया महिला को जल्द तलाशने का आश्वासन लापता महिला के परिजनों ने अकरम पर बेटी को नौकरी का झांसा देकर और उसे बरगलाकर लेकर जाने का आरोप लगया है . परिजनों को बेटी की चिंता सता रही है उन्हें डर है कि उनकी बेटी सुरक्षित है या नहीं.परिजनों की बात सुनकर एसपी ने महिला को जल्द से जल्द तलाशकर उसे सभी के सामने पेश करने की बात कही है.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed