Aayudh

ग्रहण के समय भी खुले रहते है, इस मंदिर के कपाट

पुरी दुनिया में आज साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण के दौरान देश दुनिया के सारे मंदिर बन्द हो जाते है. चंद्रग्रहण हो या सुर्यग्रहण इस समय कोई पुजा पाठ नही करता यहा तक कि मंदिरों में गर्भगृह के दरवाजे भी बन्द रहते है. चंद्रग्रहण के बाद अगली सुबह को ही मंदिर का पट खुलेगा और भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में एक ऐसा मंदिर है जहां चंद्रग्रहण या सूर्य ग्रहण किसी ग्रहण का असर नही पड़ता है.

यह मंदिर भारत के मध्यप्रदेश खंडवा में स्थित है, जिसका नाम श्री दादाजी मंदिर है. यह मंदिर श्रध्दालुओं के लिए बारहों मास सात दिन चौबिस घंटे खुला रहता है. चंद्रग्रहण हो या सुर्यग्रहण हर दिन की तरह यहा उस दिन भी भक्त पुजा पाठ करते है. भक्तो पर कोई दोष या किसी तरह का पाप नही पड़ता है.

विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जिसका ग्रहण में भी पट खुला रहता है. इस मंदिर में केवल सेवाकाल के दौरान समाधियो पर जाना मना होता है, इस दौरान भी आप दर्शन कर सकते है. जैसा कि आज शरद पुर्णिमा है, तो आज इस मंदिर में भगवान को दूध का भोग लगाकर भक्तों को अमृतयुक्त प्रसाद दी जाएगी. केवल मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थित श्री दादाजी मंदिर को छोड़ आज देश दुनिया के सारे मंदिर बंद रहेंगे.

हिंदुधर्म में एैसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान मनुष्य को खाने पीने की वस्तुओं में तुलसी जी के पौधे की पत्तिया डाल कर रखनी चाहिए. अगर आपने एैसा किया है तो ग्रहण के बाद अगली सुबह आप उसे खा या पी सकते है. ग्रहण के दौरान किसी को भी कुछ खाना पीना नही चाहिए और यज्ञोपवीत धारण किए हुए इंसान को ग्रहण के बाद अगली सुबह स्नान के बाद दुसरा यज्ञोपवीत धारण कर लेना चाहिए. 28 अक्टूबर का यह चंद्रग्रहण रात्री के 01:05 बजे से शुरू होगा और रात्री के 02:23 तक खत्म होगा.

ये भी पढ़े- एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *