भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। बुधवार को उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।वह 70 वर्ष की थीं। माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थी। 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हो गया था और तब से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी।
माधवीराजे के नेपाल राजघराने से थे संबंध
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। 60 के दशक में सिंधिया परिवार में नेपाल राजघराने की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया था, जिसे ग्वालियर घराने ने स्वीकार कर लिया था। माधवराव सिंधिया की बारात में बड़ी संख्या में ग्वालियर से भी लोग गए थे। बारात जाने के लिए ग्वालियर से दिल्ली के बीच में स्पेशल ट्रेन चलवाई गई थी। दिल्ली में 8 मई 1966 को माधवी राजे की शादी धूमधाम से माधवराव सिंधिया के साथ हुई थी।
प्रिंसेस राज्यलक्ष्मी देवी शादी के बाद बनी माधवीराजे
सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था।विवाह से पहले राजमाता को प्रिंसेस राज्यलक्ष्मी देवी कहते थे। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले उन्हें महारानी कहा जाता था। माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। माधवी राजे के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का 30 सितम्बर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास विमान हादसे में निधन हुआ था।
यह भी पढ़े-Indore suicide news: 12वी में फैल हुए छात्र ने की सुसाइड