मध्यप्रदेश के शिवपुरी की बेटी का कोटा (राज.) से अपहरण का मामला सामने आया है । छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी । सोमवार को बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर पिता को जानकारी दी । बदमाशों ने छात्रा के पिता रघुवीर सिंह धाकड़ के वॉट्सएप नंबर पर लड़की की हाथ-पैर और मुंह बंधी फोटो भेजी ।
बेटी के पिता ने दी अपहरण जानकारी
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र निवासी छात्रा के पिता रघुवीर सिंह धाकड़ लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक है। उनकी बेटी काव्या धाकड़ सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी । सोमवार दोपहर 3 बजे रघुवीर सिंह के मोबाइल पर एक वॉट्सएप मैसेज आया जब उन्होनें खोल कर देखा उसमें बेटी काव्या की हाथ-पैर और मुंह बंधी हुई फोटो भेजी गई थी । फोटो भेजने वाले ने नीचे लिखकर भेजा कि रघुवीर की बेटी का अपहरण कर लिया है । जिसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख की फिरौती मांगी है ।
अपहरण करने वाले बदमाशों ने वॉट्सएप पर भेजी अकाउंट डिटेल
रघुवीर सिंह को मैसेज भेजने वाले ने अकाउंट डिटेल भेजी है जिसमें अपहरण करने वाले ने अकाउंट नंबर और आईएफएसई कोड भेजा है । उसने सोमवार शाम तक रूपए जमा करने की हिदायत दी थी,जब छात्रा के पिता ने इतने रूपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले बदमाश ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी ।
कोटा पुलिस ने एक युवक को राउंड अप किया
अपहरण मामले में कोटा पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। कोटा शहर एसपी अमृता दुहान ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं। सोमवार को देर रात घरवाले भी कोटा पहुंच गए। वहीं जयपुर सिंधी कैंप से एक युवक को राउंड अप भी किया गया है। वहीं शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले में जांच की बात कहीं है।