Aayudh

Categories

आज राजधानी भोपाल में हुआ देश का सबसे बड़ा एयर शो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (झीलों का शहर) में भारतीय वायुसेना का देश का सबसे बड़ा एयर शो हुआ। यह खास शो भारतीय वायुसेना के 91 वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था. इस में होने वाले करतब को देखने के लिए बड़ी संख्या में बड़े तालाब पहुचें. इस शो में बड़े तालाब के आसपास के इलाकों से लेकर, भोपाल समेत प्रदेश और देश भर से लाखों लोग यहां देश के जांबाजों के अनोखा करतब देखने आए थे.

वायू सेना के ये लड़ाकू विमान हुए शामिल

जानकारी के मुताबिक इस शो में वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस, मिराज 2000, सूर्य किरण, चिनूक हेलिकॉप्टर समेत 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखाते नजर आए थे. इस शो में भारतीय वायु सेना का गौरव ‘चिनूक’ नामक हेलिकॉप्टर भी शामिल था. पहले चिनूक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 7500 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की।

भोपाल :आसमान में बनाया त्रिशूल का आकार

एयरक्राफ्ट ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया। आपको बता दे कि इस शो को चलते आज भोपाल में कई जगहों पर ट्राफिक जाम लग गया था. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को समस्या हो रही थी. इस शो को देखने के लिए VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ लग गई थी. सबसे अद्भुत दृश्य वह लगा जब 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया. और दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ऊपर पोजिशन होल्ड की फिर हेलिकॉप्टर ने राउंड गलाए. आज का दिन भोपाल के साथ-साथ पुरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष में विजयवर्गीय को देख क्यों घबराए संजय शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *