Aayudh

भूल भुलैया 3 में दर्शकों को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

भूल भुलैया 3

इस साल, ‘भूल भुलैया 3’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसा सुनने में आया है कि भूल भुलैया 3 की शुटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी। इस बार आपको भूल भुलैया पार्ट 1 और पार्ट 2 से ज्यादा एक्साइटमेंट भूल भुलैया 3 में देखने को मिलेगा। पिछले साल 2022 में फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन संग कियारा आडवाणी और तब्बू ने धमाल मचा दिया था। भूल भुलैया 2 ने बड़े पर्दे के साथ ही ओटीटी पर भी कमाल की कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी इस बार अपने दर्शको के लिए कुछ खास करने वाले है।

आपको बता दें इस बार भूल भुलैया 3 में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। एैसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भूल भुलैया 3 में विद्या बालन भी वापसी कर रही है। मेकर्स चाहते है कि इस बार एैसी हिरोइन आए जो विद्या बालन का मुकाबला कर सके। फिल्म की हीरोइन के लिए अभी कोई नाम नहीं घोषित हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान को फिल्म में देखा जा सकता है। मेकर्स का कहना है कि हीरोइन का चयन जल्दी होगा।

ये भी पढ़े- प्रेमानंद महाराज ने बताए कैसे सुखी रहे अपने जीवन साथी के साथ

दर्शको के लिए सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बार विद्या बालन मंजुलिका के रूप में वापसी कर रही है। उनसे पुछा गया कि क्या आप भूल भुालैया 3 में मंजुलिका के रूप में काम करेंगी तो वह तुरंत तैयार हो गई। ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की बात करें तो सबसे पहले ये फिल्म 2007 में आई थी। जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा और राजपाल यादव को साथ देखा गया था। दूसरी बार 2022 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया। इस बार भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 में आ रही है।

ये भी देखें- Esha Deol Divorce : पति Bharat Takhtani से तलाक लेंगी Esha Deol ? माँ Hema Malini के घर हुई शिफ्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *