Terror Attack: देश में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई जगह से केमिकल, हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो राइसिन नाम के खतरनाक जहर से रासायनिक हमला करने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार आतंकियों में से एक डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद है, जिसने चीन से मेडिकल की पढ़ाई की है। एटीएस ने इनके पास से तीन पिस्टल, 30 कारतूस और चार लीटर अरंडी का तेल बरामद किया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस (ISKP) के आतंकी अबु खदीजा से संपर्क में था। उन्होंने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद में रेकी भी की थी।
वहीं, फरीदाबाद में एक और बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने डॉक्टर आदिल अहमद के कमरे से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद किए हैं। यह डॉक्टर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी ने फरीदाबाद में किराए का कमरा सिर्फ विस्फोटक छिपाने के लिए लिया था।दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह एक बड़ा आतंकी मॉड्यूल था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया, वरना देश में भारी तबाही मच सकती थी।