बिहार चुनाव 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक एक दिन पहले तेजस्वी ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार के हर उस परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर अधिनियम लाकर यह योजना लागू की जाएगी और 20 महीनों में वादा पूरा होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 में भी उन्होंने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन एनडीए सरकार ने अब तक बेरोजगारी पर कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रही है, लेकिन नौकरी नहीं दे रही।
#WATCH | Bihar elections | RJD leader Tejashwi Yadav says, "…I make a historic and youth-centric announcement today…We will bring a new Act and provide jobs to all families without a govt job…As soon as we form Govt, this Act will be brought within 20 days and in 20 months… pic.twitter.com/8Gs9yY17CI
— ANI (@ANI) October 9, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में 5 लाख नौकरियां दी गई थी। तेजस्वी ने वादा किया कि इस बार सरकार में आकर वे आर्थिक और सामाजिक न्याय के साथ बदलाव लाएंगे और बिहार को “करेक्ट और परफेक्ट” सरकार देंगे।
READ MORE: एल्विश ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, भावुक होकर पूछा आपके बाद हमारा क्या होगा?