Aayudh

Categories

T20 World Cup 2026: भारत की टीम का ऐलान, ईशान किशन की सरप्राइज वापसी, शुभमन गिल बाहर

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर, शनिवार को कर दिया गया। मौजूदा चैम्पियन भारत इस बार अपने घर में टाइटल डिफेंड करने उतरेगा। बता दे कि इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम ऐलान में सबसे बड़ी सरप्राइज ईशान किशन की एंट्री रही। किशन की टीम में वापसी या नई जगह फैंस के लिए खुशी की खबर है और यह टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को और मजबूत बनाएगी। वहीं, शुभमन गिल इस बार टीम में जगह नहीं बना पाए, जो कई क्रिकेटप्रेमियों के लिए चौंकाने वाला फैसला है।

इस बार टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ-साथ ईशान किशन को भी मौका मिला है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है और फोकस केवल खेलने पर नहीं, बल्कि टाइटल डिफेंड करने पर है। टीम में चयनित खिलाड़ियों की फिटनेस, फार्म और रणनीति को ध्यान में रखकर चयन किया गया है।

READ MORE: एक व्यक्ति कई शादी! पूर्व मंत्री दीपक जोशी की निजी और राजनीतिक ज़िंदगी फिर चर्चा में..! कथित शादी के फोटो हुए वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *