Aayudh

स्वरा भास्कर ने एक साल बाद बताया अपनी शादी का राज

स्वरा भास्कर

आज से ठिक एक साल पहले स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 के दिन सपा पार्टी के नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया था। आखिर क्यों बिना किसी को बताए स्वरा ने अहमद से शादी कर ली थी। आपको बता दें कि पिछले साल ही स्वरा ने अपने पती अहमद फहाद से कोर्ट मैरेज की थी। हालाकि इसके एक महिने बाद दोनों के दुनियां वालों के सामने धूमधाम से शादी की थी। लेकिन अब एक साल बाद स्वरा ने अपनी लव स्टोरी की कहानी दुनिया वालो को खुद बताई है।

स्वरा ने पोस्ट शेयर कर खुद बताया

अभीनेत्री ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक पोस्ट शेयर किया। स्वरा ने अपने पती संग एक फोटो शेयर कर उस फोटो के साथ एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। पहेल तो स्वरा ने कैप्शन में हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एल्विस प्रेसली का एक गाने Can’t Help Falling In Love का लाईन लिखी है। उन्होने लिखा की – मसझदार लोग कहते है कि सिर्फ बेवकूफ ही जल्दबाजी करते हैं। स्वरा भास्कर का कहना है कि फहाद और मैने शादी में जल्दबाजी की थी लेकिन इसके पहले हम और फहाद तीन साल से एक अच्छे दोस्त थे।

ये वो प्यार था जिसके बारे में हम दोनों को भी नहीं पता था कि कब हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके आगे उन्होने लिखा- मैं फहाद से उम्र में बड़ी हूं और हम दोनों बिल्कुल अलग हैं। वह एक छोटे शहर का लड़का वो पश्चिमी यूपी के उर्दू और हिन्दुस्तानी भाषा बोलने वाले पारंपरिक परिवार का और मैं एक बड़े शहर की लड़की हूं जो मिक्स कल्चर के साथ अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से आई हूं।

मैं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हूं और वो एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता हैं.’ लेकिन हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया। पहले तो हम दोनों के परिवार वाले इस शादी को लेकर काफी चिंतित थे लेकिन धिरे-धिर वह भी मान गए और हम दोनों ने धुमधाम के साथ फिर से शादी की फिर एक साल बाद मैने एक बेटी को जन्म दिया। अब हम दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं। हम अपनी बेटी के साथ एक सुखी शादीशुदा जीवन जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bollywood की एैसी हीरोईने जो राजा महाराजा के खानदान से ताल्लुक रखती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *