Aayudh

Categories

स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया राम मंदिर से जुड़ा विवादित बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म और राम भक्तों के लेकर ज़हर उगला है। नेता अक्सर हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान देते आए हैं। अब उन्होंने कारसेवा में जाने वालों के आराजक तत्व कहा और उनपर हुई फायरिंग को भी सही ठहराया।

कारसेवकों पर फायरिंग को दी क्लीन चिट

इन दिनों जहाँ देश के हर कोने में राम मंदिर के लिए कारसेवा करने वाले राम भक्तों की लोग पूजा कर रहे हैं उनके संघर्ष की प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम भक्तों को आराजक तत्व कह दिया। वह कहते हैं कि जिस समय अयोध्या में राम मंदिर सो जुड़ी घटना घटी थी उस वक्त बिना कियी न्यायपालिका के आदेश के वहाँ आराजक तत्वों ने तोड़ फोड़ की थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी दे चुके हैं ऐंसे बयान

वह आगे तत्कालीन समाजवादी पार्टी के कहने पर कारसेवकों पर होने वाली फायरिंग को भी क्लीन चिट देते हैं। वह कहते हैं तत्कालीन सराकर ने कानून की रक्षा के लिए, संविधान की रक्षा के लिए और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए यह कारवाई कर अपना कर्तव्य पूरा किया था। इसके पहले भी वह रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। साथ ही मौर्य ने ही बयान दिया था कि बौद्ध मठों को तोड़कर ही हिंदू मंदिर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- शाजापुर में श्रीराम फेरी पर हुआ हमला, जिहादियों ने घरों से बरसाए पत्थर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *