Sushant Singh Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन यह मामला फिर सुर्खियों में है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उनके भाई नेआत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई थी।
श्वेता ने कहा कि उन्हें दो साइकिक्स एक अमेरिका की और एक मुंबई की ने बताया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की थी। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को नहीं जानती थी, फिर भी उन्होंने एक जैसी बात कही। श्वेता के मुताबिक, जिस कमरे में सुशांत मिले थे, वहां पंखे और बेड के बीच आत्महत्या के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, और वहां कोई स्टूल भी नहीं मिला।
श्वेता ने आगे कहा कि साइकिक ने बताया कि किसी को उनके भाई की जिंदगी में प्लांट किया गया था ताकि उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी दावा किया कि सुशांत पर ब्लैक मैजिक किया गया था।
हालांकि, सीबीआई की जांच में अब तक हत्या या गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुशांत को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया नहीं था। बावजूद इसके, श्वेता के इन नए दावों ने इस मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है।