Suicide Attack In Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर बड़ा धमाका हुआ। यह विस्फोट जी-11 इलाके में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
A suicide attack 💥🔥took place near the District Court in Islamabad, Pakistan. Reports say that 21 people have been killed and 18 others injured.
— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) November 11, 2025
The explosion occurred around 1 PM, and the blast was so powerful that its sound was heard all the way to the Police Lines… pic.twitter.com/K6COT7gaVL
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था। पुलिस को मौके पर हमलावर का सिर मिला है, जिससे आत्मघाती विस्फोट की पुष्टि हुई है। धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बलों और रेस्क्यू टीमों ने इलाके को घेर लिया और घायलों को पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह भारत प्रायोजित आतंकी हमला है। उन्होंने दावा किया कि भारत पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। शरीफ ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
वहीं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि देश अब जंग की स्थिति में है और इस घटना के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश में फैल गया है।
धमाके के समय कोर्ट परिसर में भारी भीड़ थी। सुरक्षा बलों ने तुरंत क्षेत्र को खाली कराया और सभी न्यायाधीशों, वकीलों और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
READ MORE: राम मंदिर चंदा मामला; दिग्विजय सिंह 27 नवंबर को इंदौर हाई कोर्ट में पेश होकर रखेंगे अपना पक्ष