Aayudh

Categories

सुधीर दलवी की हालत गंभीर, शिर्डी साई बाबा ट्रस्ट देगा 11 लाख रुपये का इलाज, हाईकोर्ट ने दी अनुमति

साई बाबा

फिल्म शिर्डी के साई बाबा में साई बाबा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधीर दलवी लंबे समय से बीमार हैं। 86 वर्षीय सुधीर दलवी को 8 अक्टूबर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें जानलेवा सेप्सिस इंफेक्शन है, जिसके इलाज में काफी खर्च आ रहा है। परिवार ने अब तक 10 लाख रुपये खर्च किए हैं, लेकिन इलाज के लिए कुल 15 लाख रुपये की जरूरत है।

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मदद की गुहार लगाई थी। इस पर साई बाबा संस्थान ट्रस्ट ने आगे आकर सुधीर दलवी के इलाज के लिए 11 लाख रुपये देने की पेशकश की। चूंकि ट्रस्ट को किसी भी अन्य काम के लिए फंड देने की अनुमति नहीं होती, इसलिए उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से मंजूरी लेनी पड़ी।

READ MORE: पश्चिम बंगाल; मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का ऐलान करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर सस्पेंड

हाईकोर्ट ने ट्रस्ट को सुधीर दलवी के इलाज के लिए 11 लाख रुपये देने की अनुमति दे दी। न्यायाधीशों ने कहा कि सुधीर दलवी ने फिल्म और टीवी में खास भूमिका निभाई है और लोगों के लिए विशेष आस्था का केंद्र रहे हैं। इसलिए उनका इलाज कराने में मदद की जा सकती है।

सुधीर दलवी ने सिर्फ शिर्डी के साई बाबा ही नहीं, बल्कि रामायण, भारत एक खोज जैसी टीवी सीरीज और कई फिल्मों जैसे आशा, कर्मयोगी, क्रांति, तूफान, हुकूमत में अहम भूमिकाएँ निभाई हैं।

फिल्म इंडस्ट्री और आम लोगों ने भी उनके इलाज के लिए मदद की पेशकश की है। इस बीच रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी आर्थिक मदद दी थी।

READ MORE: भोपाल के बड़े तालाब में अब शिकारा की सवारी, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *