Aayudh

भारत के ऐसे मंदिर जहां मिलता है सबसे अनोखा प्रसाद

अनोखा प्रसाद

हम सभी जब भी मंदिर जाते हैं तो कुछ ना कुछ प्रसाद लेकर जाते हैं जिनमें अक्सर नारियल, चने, मिठाई आदी लेकर जाते हैं लेकिन ऐसे भी कई मंदिर हैं जहां चॉकलेट , नूडल्स, चाऊमीन, बर्गर जैसा अनोखा मिलता है। जी हां इस लेख में भारत के ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताया है।

इन मंदिरों में मिलता है अनोखा प्रसाद

चाईनीज काली मंदिर

चाईनीज काली मंदिर कोलकाता, इस मंदिर में देवी मां को नूडल्स, चौप्सी, चावल और सब्जियों से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है और वही चाईनीज प्रसाद लोगों को दिया जाता है। इस मंदिर में ज्यादातर लोग चीन से आते हैं।

श्रीबालासुब्रमण्यम मंदिर

श्रीबालासुब्रमण्यम मंदिर केरल, इस मंदिर में भगवान मुरुगन और शंकर जी के पुत्र कार्तिकेय जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि यहां भगवान का बाल स्वरूप है जिसके कारण यहां मंच चॉकलेट का भोग लगाया जाता है।

अलागार मंदिर

अलागार मंदिर तमिलनाडू इस मंदिर में भगवान विष्णु को डोसे का भोग लगाया जाता है पहले डोसे का भोग भगवान को लगाया जाता है फिर वही प्रसाद भक्तों को वितरित होता है।

मां लक्ष्मी मंदिर

मां लक्ष्मी मंदिर मध्य प्रदेश इस मंदिर में देवी मां को जो भी सोना चांदी चढ़ाता है उस सोने और चांदी को प्रसाद के रूप में धनतेरस से भाई दूज तक बांटा जाता है।

जय दुर्गा पीठम मंदिर

जय दुर्गा पीठम मंदिर तमिलनाडू,इस मंदिर में भक्तों को बर्गर, सैंडविच और केक जैसे प्रसाद दिए जाते हैं। जन्म दिन पर जाने पर भक्त को केक दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- क्या है भोजशाला का पूरा इतिहास, जानिए पूरा विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *