Aayudh

सिरफिरे बेटे ने की माँ की हत्या

बेटे ने की माँ की हत्या

भोपाल के कमला नगर में बुधवार रात हुई महिला नंदा मोरे के मौत के पीछे का बड़ा सच सामने आया है। महिला के इकलौते बेटे रौनक ने ही की थी अपनी माँ की हत्या। इससे पहले संदेह के तौर पर पुलिस ने रौनक सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया था। शुरूआती पूछताछ में रौनक ने पुलिस को अलग-अलग बहाने बताते हुए काफी समय तक गुमराह किया था, लेकिन जब सख्ती बरती गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया । आपको बता दें कि रौनक के उपर कमला नगर थाने में पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। प्यार में सिरफिरे बेटे ने की माँ की हत्या ।

पुलिस को गुरूवार की सुबह शबरी नगर में रहने वाली महिला नंदा मोरे के मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे और होंठ कटा हुआ था। लेकिन पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस बात कि पुष्टि हुई की मौत गला दबाने के कारण हुई थी। पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद माँ की हत्या में बेटे रौनक की ओर संदेह गहरा हो गया था ।

पूछताछ में बेटे ने बताई माँ की हत्या की वजह

माँ की हत्या में पुलिस को पहले से ही बेटे की चालाकी पर संदेह था तभी संदिग्ध के तौर पर उसे हिरासत में लिया गया था। सख्ती के साथ पूछताछ करने पर रौनक ने हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी रौनक ने बताया कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे की रात वह अपनी प्रेमिका को घर लाना चाहता था लेकिन माँ से पूछा तो माँ ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया जिससे वह आग बबूला हो गया और गुस्से में माँ को धक्का मार दिया, धक्का लगते ही महिला बेड से टकरा गई जिससे उनके ओंठ कट गए।इसके बाद माँ ने उठकर मुझे थप्पड़ मार दिया। यह मुझे नागवार गुजरा और मैंने पास में पड़े दुप्पटा को उठा कर माँ का गला घोट दिया ।

यह भी पढ़े-घर में अकेली महिला की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *