Aayudh

Categories

Siddaramaiah and Shivakumar Meeting: सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार की नाश्ते पर मुलाकात, अटकलों के बीच दिखी एकजुटता

Siddaramaiah and Shivakumar Meeting

Siddaramaiah and Shivakumar Meeting: कर्नाटक में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलवार सुबह उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के घर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं की नाश्ते पर मुलाकात हुई। डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश ने सीएम का स्वागत किया। शिवकुमार के कार्यालय की ओर से जारी तस्वीरों में दोनों नेता सहज माहौल में चर्चा करते नजर आए।

आपको बता दें कि इस खास मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, ‘आज अपने आवास पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ नाश्ते पर बैठक की और हम कांग्रेस के दृष्टिकोण के तहत सुशासन और राज्य के निरंतर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते है।’

READ MORE: बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत गंभीर, PM मोदी की चिंता पर BNP ने जताया आभार

यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं लगातार तेज हैं। कहा जा रहा है कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत अब शिवकुमार को सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि दोनों नेता इस तरह की बातों को लगातार खारिज कर रहे हैं।

शिवकुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वे और मुख्यमंत्री एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और सरकार के वादों को पूरा करने पर एकमत हैं। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी कहा कि दोनों नेताओं की मीटिंग पार्टी में शांति का संकेत है और सभी मुद्दे बातचीत से सुलझ जाएंगे।

इससे पहले शनिवार को भी कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर दोनों नेताओं ने साथ नाश्ता किया था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ताज़ा मुलाकात का मकसद आगामी विधानसभा सत्र से पहले सरकार में एकता का संदेश देना है। मीडिया से बातचीत में शिवकुमार ने फिर कहा कि पार्टी में किसी तरह की गुटबाज़ी नहीं है और नेतृत्व को लेकर अंतिम निर्णय हाईकमान करेगा।

READ MORE: रावलपिंडी में तनाव: इमरान खान समर्थकों का विरोध, प्रशासन ने धारा 144 लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *