2023 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर शनिवार को होने वाला है. ये मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने बयान दिया कि मुझे उम्मीद है कि भारत,पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
युवराज ने यह भी बोला की मैनें, गिल का हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हुए उन्हें याद दिलाया कि वह कैसे विश्व कप 2011 में कैंसर से जूझते हुए भी भारत के लिए खेले थे. आप सबको तो पता ही होगा कि युवराज युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के मेंटर हैं. डेंगू होने की वजह से शुभमन ने अभी तक भारत के लिए विश्व कप का एक भी मैच नही खेल पाए है.
फिलहाल वह भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद पहुच चुके है. इसके पहले उन्होने एक घंटे बल्लेबाजी की परैक्टिस भी किए. इसके बावजूद भी बल्लेबाज शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर बात पुरी तरह से स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़े- गोंडवाना गणतंत्र पार्टि ने मैदान उतारे अपने ये दिग्गज नेता