Aayudh

Categories

‘जूटोपिया 2’ में श्रद्धा कपूर देंगी जुडी हॉप्स को अपनी आवाज, डिज्नी इंडिया ने किया ऐलान

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर अब अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज से भी फैंस का दिल जीतने वाली हैं। वो डिज्नी की मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ के हिंदी वर्जन में मुख्य किरदार जुडी हॉप्स को अपनी आवाज देंगी। यह फिल्म भारत में 28 नवंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज होगी, जबकि अमेरिका में यह दो दिन पहले 26 नवंबर को रिलीज होगी।

डिज्नी इंडिया ने श्रद्धा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मैं #Zootopia2 परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। हिंदी में जूडी हॉप्स को अपनी आवाज देने के लिए एक्साइटेड हूं।” श्रद्धा के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

इवेंट के दौरान श्रद्धा ने बताया, “जूडी का किरदार मुझसे काफी मिलता-जुलता है। वह समझदार, पॉजिटिव और हमेशा एनर्जेटिक रहती है। उसे आवाज देना एक बहुत ही मजेदार अनुभव रहा।” उन्होंने कहा कि एनिमेटेड किरदार को आवाज देने के लिए अपनी आवाज को भावनाओं के अनुसार बदलना पड़ता है।

श्रद्धा की मीठी और जीवंत आवाज के साथ जूडी हॉप्स का किरदार और भी खास नजर आएगा। ‘जूटोपिया 2’ को जेरेड बुश और बायरन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है। यह 2016 की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया’ का सीक्वल है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

READ MORE: एम्स भोपाल में बनेगा मध्यप्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक, 2026 से शुरू होगा इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *