Aayudh

Categories

Shraddha Kapoor Injured: श्रद्धा कपूर को फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट, शूटिंग रोकी गई

Shraddha Kapoor Injured

Shraddha Kapoor Injured: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ईथा की शूटिंग कर रही हैं, जो प्रसिद्ध लावणी डांसर विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के नासिक के पास औंधेवाडी में चल रही थी, जब श्रद्धा कपूर को एक हादसे का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा को डांस नंबर शूट करते समय चोट लगी। लावणी डांस के एक स्टेप के दौरान, श्रद्धा ने अपना पूरा वजन बाएं पैर पर डाल दिया, जिससे उनकी पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई। इसके बाद, फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने शूटिंग रोक दी।

श्रद्धा कपूर ने शूटिंग में समय बर्बाद न करने का सुझाव दिया और कुछ इमोशनल सीन की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में की गई। हालांकि, कुछ दिन बाद श्रद्धा का दर्द बढ़ने के कारण शूटिंग को फिर से रोकना पड़ा। अब फिल्म की टीम दो हफ्ते बाद श्रद्धा के पूरी तरह ठीक होने पर शूटिंग फिर से शुरू करेगी।

फिल्म में श्रद्धा के अलावा, रणदीप हुड्डा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। श्रद्धा कपूर की चोट के कारण फिल्म की शूटिंग में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन वह जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर सेट पर लौटेंगी।

READ MORE: नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी में बॉलीवुड-हॉलीवुड का जलवा, जेनिफर लोपेज से लेकर रणवीर सिंह तक, सभी का धमाल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *