मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं पर प्रदेश का मुखिया कौन होगा यह अब तक सामने नहीं आया है। एमपी के अगले मुख्य मंत्री को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।वहीं शिवराज सिंह चौहान द्वारा राम राम वाला पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट को सीएम का इशारा बताया जा रहा है कि अबकी बार मुख्य मंत्री का ताज उनके सर नहीं सजेगा।
शिवराज ने जनता से कह दिया गुडवॉय
मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर घमासान जारी है कि कौन बनेगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री । देश भर में सभी की निगाहें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर टिकी हुई है। इसी बीच मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक ट्वीट ने सियासत में तहलका मचा दिया है।
गोगामेड़ी हत्या कांड में आया अपडेट,पत्नी ने दी बड़ी चेतावनी
उन्होंने अपने सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर जनता का राम राम लिखा है। इस पोस्ट को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं।कई लोगों का मानना है कि शायद शिवराज इशारा मिल गया है कि इस बार वह मुख्य मंत्री की रेस से बाहर हो गए हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
सीएम शिवराज के राम राम वाले पोस्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गांव में सुबह उठते ही राम राम ही कहा जाता है। वह कहते हैं यह तो प्राकृतिक है। साथ ही जब सीएम फेस को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि सीएम फेस तो विधायक दल ही तय करेगा।
यह भी पढ़ें- “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में क्या है मोदी की गारंटी