Aayudh

Categories

शिवराज मामा लाये भांजों के लिए बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना के अब प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की है.मुख्य मंत्री अब तक अपनी लाडली बहनों या भांजियों के ही फेवरेट थे पर अब भांजों को भी मामा पर प्यार आने लगेगा क्यूंकि स्कूल में टॉप करने भांजे को मामा स्कूटी देने वाले हैं .

मुख्यमंत्री अब सीबीएससी 12वी के मेधावी छात्रों को भी लैपटॉप देंगे.उनने 12वी की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के खातों में लैपटॉप की राशि भी ट्रान्सफर की.

सीबीएससी के छात्रों को भी देंगे लैपटॉप

सीएम गुरूवार 20 जुलाई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुए समारोह में पहुंचे.प्रतिभाशाली  विद्यार्थियों सम्मान समारोह में पहुंचकर उन्होंने सभी विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत किया था.

शिवराज  देंगे भांजों को स्कूटी

इस दौरान मुख्य मंत्री ने सिंगल क्लिक से 78 हज़ार 641 खतों में राशी ट्रान्सफर की.साथ ही शिवराज ने बड़ी घोषणा करी कि अगले साल से वह सीबीएससी 12वी के मेधावी छात्रों को भी लैपटॉप देंग

शिवराज देंगे भांजों को स्कूटी

इसके बाद प्रदेश के मुखिया ने mp टॉपर का सम्मान किया और उनके साथ तस्वीर भी ली.फिर उन्होंने ऐसे छात्र जिनके mp बोर्ड में 75% आये हैं उनके खाते में लैपटॉप की क्रय राशी भी ट्रान्सफर की.

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वह स्कूल टॉपर को स्कूटी देंगे.स्कूल टॉपर अगर भांजी होगी तो भी और भांजा होगा तो भी उसे स्कूटी दी जाएगी.यानि अब शिवराज मामा देंगे भांजों को स्कूटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *