Aayudh

Categories

Sheikh Hasina: 17 नवंबर को शेख हसीना के खिलाफ आएगा फैसला, ढाका में हाई अलर्ट; देशभर में हो रहा प्रदर्शन

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की विशेष अदालत अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण 17 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ फैसले की तारीख तय की है। इस फैसले को लेकर बांग्लादेश में तनाव का माहौल है और राजधानी ढाका में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अवामी लीग ने बंद का ऐलान किया है, जिसके चलते सेना और पुलिस की तैनाती की गई है।

शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप है, जिसमें छात्र आंदोलन को कुचलने के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप है। अभियोजन पक्ष ने उनके लिए मौत की सजा की मांग की है। हसीना ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए खारिज किया है।

ढाका समेत पांच जिलों में अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए, जबकि कुछ इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं। इस बीच, ढाका के एयरपोर्ट के पास दो धमाके भी हुए। 17 नवंबर को फैसले के बाद और भी हिंसा की आशंका जताई जा रही है।

READ MORE: शादी की सालगिरह पर राजकुमार के घर आई खुशियां; पत्रलेखा ने दिया बेटी को जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *