Sheikh Hasina On Death Sentence: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराधों में दोषी ठहराते हुए इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने फांसी की सजा सुनाई है। फैसले के बाद शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने इस निर्णय को पक्षपातपूर्ण, एकतरफा और राजनीति से प्रेरित बताया।
हसीना ने कहा कि यह फैसला एक ऐसे न्यायाधिकरण ने सुनाया है जिसे एक गैर-निर्वाचित सरकार चला रही है, जिसके पास जनता का कोई जनादेश नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने या अपने वकीलों से प्रतिनिधित्व कराने का मौका भी नहीं दिया गया। उनके अनुसार, ट्रिब्यूनल ने सिर्फ अवामी लीग के नेताओं पर मुकदमे चलाए और विपक्ष की हिंसा को नजरअंदाज किया।
सोमवार को अदालत ने हसीना समेत पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान को सभी पांच मामलों में दोषी पाया और मौत की सजा सुनाई। आरोप था कि जुलाई 2023 में छात्र आंदोलनों पर की गई कार्रवाई में 1400 लोगों की मौत हुई और इसका आदेश हसीना ने दिया था।
फैसले के बाद बांग्लादेश में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हसीना की पार्टी अवामी लीग ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। हसीना का कहना है कि इस अदालत का इस्तेमाल उन्हें राजनीति से हटाने और उनकी पार्टी को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है।
READ MORE: गंभीर अपराधों में दोषी शेख हसीना को फांसी की सजा; प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का दिया था आदेश