Highlights
- शाजापुर के सरकारी दफ्तर में देर रात दो युवतियां मिली; युवक फरार
- पुलिस ने युवतियों को थाने ले जाकर पूछताछ की
- पुलिस उनकी तलाश और मामले की जांच कर रही है
शाजापुर में एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सरकारी कार्यालय में देर रात हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने शोर-शराबे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर गई।
तलाशी के दौरान कार्यालय के अंदर दो युवतियां मिली। पुलिस ने उन्हें वाहन में बिठाकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, वहां कुछ युवक युवतियों को छोड़कर ताला लगाकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे कार्यालय में हलचल थी और आवाज सुनकर कई लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने पत्थर और हथौड़े की मदद से ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
पुलिस अब दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है और फरार युवकों की तलाश जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवतियों को वहां कौन लेकर आया था और युवकों के पास कार्यालय की चाबी कैसे पहुंची। जांच पूरी होने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा होगा।
READ MORE: MP Cold Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित