Aayudh

शाह ने बताया BJP को चुनावी रोडमैप,मंत्रियों को दिया जीत का मंत्र

AMIT SHAH IN BHOPAL

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में चार महीने बाकी हैं .जिसके लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनावी रोडमैप का फाइनल ब्लूप्रिंट दे दिया है.शाह ने ये भी साफ़ कर दिया है की टीम में कोई बदलाव नहीं होगा और चुनावी तैयारियों पर  निगरानी दिल्ली से रखी जाएगी.

चुनावी रोडमैप बनाने वाले अमित शाह की तस्वीर

शाह का चुनावी रोडमैप

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनावी रोडमैप तैयार किया गया है .जिसमे चुनावी घोषणा पत्र से लेकर मैनेजमेंट तक की रणनीति तय की गयी.जिसमे इन मुद्दों पर चर्चा हुई-

टीम में कोई बदलाव नहीं :मंगलवार को भाजपा कार्यालय में चली करीबन 3 घंटे की बैठक में केवल 13 नेता ही शामिल हुए. बैठक के दौरान गृह मंत्री ने साफ़ किया कि टीम में कोई बदलाव नहीं होगा .सभी को एक दुसरे से समन्वय और तालमेल बनाकर कार्य करना होगा.

ये भी पढ़ें – झाबुआ SDM को आदिवासी छात्र के साथ छेड़खानी करने कर हुई जेल

चुनावी रोडमैप में आदिवासी पर ध्यान: शाह ने तय किया की अब आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देना होगा. आदिवासी और अन्य क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नेताओं को ज़िम्मेदारी दी . साथ ही चुनावी रोडमैप सम्बंधित समितियां भी जल्द बनायीं जायेंगी.

विजय बूथ अभियान का बड़ा प्लान:शाह ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को विजय बूथ अभियान का बड़ा प्लान बनाकर. काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वीडी शर्मा ने बताया कि यह अभियान बूथ स्तर पर चलाया जायेगा.

ये दिग्गज हुए शामिल

गृहमंत्री ने चुनावी रोडमैप से जुडी बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव व अश्विनी वैष्णव ,सीएम शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा,. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते प्रहलाद पटेल, .कैलाश विजयवर्गीय व मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र मौजूद रहे.  

ये भी पढ़ें – PayTM के फाउन्डर विजय शेखर OpenAI से क्यों चिंतित है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *