जल्द वो घड़ी आने वाली है जिसका हर सनातनी व्यक्ति एक लम्बे अरसे से इंतजार कर रहा था। अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कुछ ही दिन बाकी हैं। 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है जिसकी तैयारियाँ अब अपने अंतिम मोड़ पर हैं।
राम मंदिर में ऐसी होगी व्यवस्था
राममंदिर में लगभग 50 हजार भक्तों को रुकने की व्यवस्था की गई है। राम भक्तों के सैलाब को संभालने के लिए मंदिर में कुल 44 गेट बनाए गए हैं। जिसमें मंदिर के तल क्षेत्र में 14 गेट मौजूद रहेंगे और उपरी तल पर 12 गेट बनाए गए हैं।
रामलला के दर्शन के लिए चलेंगी देश भर में इतनी ट्रेन
मंदिर के निर्माण के बाद से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगने लगेगी। भक्तों की सहूलियत के लिए 25 जनवरी से 25 मार्च तक कुछ स्पेशल ट्रेन चलने वाली हैं। देश भर के 430 शहरों से 35 ट्रेने चलाई जाएगी। जिससे रोजाना करीब 50 हजार लोग अयोध्या आ सकेंगे।
ऐसी होगी रामलला की मूर्ति
मंदिर में विराजित करने हेतु मूर्ति का चयन भी रविवार को कर लिया गया है। बतादें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की 29 दिसम्बर को हुई मीटिंग में सदस्यों ने 3 मूर्तियों पर अपनी मोहर लगा दी है। मंदिर में रामलला की मूर्ति लगभग 51 इंच लम्बी रहेगी। इस मूर्ति में श्रीराम 5 साल के राजकुमार बालक के रूप में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें- अयोध्या के राम मंदिर में नहीं होंगे माँ सीता के दर्शन