सतना के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे चार मासूम बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया, जिससे वे अब HIV पॉजिटिव हो गए हैं। बच्चों को यह रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से दिया गया था, लेकिन डोनर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होती है। नियमों के अनुसार हर ब्लड यूनिट की HIV और अन्य संक्रमणों के लिए जांच अनिवार्य है। इसके बावजूद, इन चार बच्चों को बिना पूरी जांच के खून चढ़ा दिया गया। बच्चों के माता-पिता का ब्लड टेस्ट कराया गया, जिसमें संक्रमण नहीं पाया गया। इसका मतलब है कि संक्रमण डोनेड रक्त से ही हुआ।
READ MORE: संतोष वर्मा का नया वीडियो वायरल, विचारधारा को लेकर दिया बड़ा बयान; कांग्रेस ने किया पलटवार
ब्लड बैंक प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है और डोनर को ट्रेस करने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों को अब HIV जैसी घातक बीमारी भी मिली है, जिससे उनकी जिंदगी और मुश्किल हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
READ MORE: विधायक के बेटे ने उड़ाई खजराना गणेश मंदिर में नियमों की धज्जियां, गर्भग्रह में की दूसरी शादी..