सतारा डॉक्टर आत्महत्या केस: महाराष्ट्र के सतारा में आत्महत्या करने वाली डॉक्टर संपदा मुंडे केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने डॉक्टर के मकान मालिक के बेटे प्रशांत बांकर को गिरफ्तार किया है। उस पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है।
डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को फलटण के एक होटल में सुसाइड किया था। पुलिस को 4 पेज का सुसाइड नोट और हाथ पर लिखे कुछ नाम मिले हैं, जिनमें सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने, एक सांसद और उसके दो पीए का नाम शामिल है।
संपदा ने पत्र में लिखा था कि उस पर गलत फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर सांसद के पीए ने धमकाया था। उसने यह भी कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारी उसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे थे।
डॉक्टर के परिजनों का आरोप है कि उस पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट बदलने का दबाव भी था। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच करा रही है और मामले में शामिल सभी लोगों से पूछताछ जारी है।