Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका पर बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है। दोनों से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।
वानखेड़े का कहना है कि वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिखाए गए एक अफसर का किरदार उनसे मेल खाता है। इससे उनकी छवि को नुकसान हुआ है और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
इस सीरीज का निर्देशन आर्यन खान ने किया है और इसे शाहरुख की कंपनी ने प्रोड्यूस किया है। यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
वानखेड़े ने पहले भी कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन तब कोर्ट ने सुनवाई योग्य क्षेत्राधिकार पर सवाल उठाया था और याचिका में बदलाव का समय दिया था।
गौरतलब है कि समीर वानखेड़े वही अधिकारी हैं जिन्होंने 2021 में आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में सबूतों के अभाव में आर्यन को क्लीन चिट मिल गई थी।
READ MORE: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, अब CRPF कमांडो करेंगे सुरक्षा