Samay Raina: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गलती के लिए लोगों से माफी मांगी है। समय ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विकलांग लोगों पर की गई टिप्पणियों को लेकर खेद जताया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज मेरा बर्थडे है और मैं इस दिन का इस्तेमाल उन दिव्यांग लोगों से माफी मांगने के लिए करना चाहता हूं, जिन्हें मेरे शो से ठेस पहुंची।”
समय रैना ने आगे लिखा कि वे और उनके साथी कॉमेडियंस विपुल गोयल, सोनाली ठक्कर, निशांत तंवर और बलराज घोष अपने शो से हुई तकलीफ के लिए गहरा अफसोस जताते हैं। साथ ही वादा किया कि आगे से वे ज्यादा सावधानी बरतेंगे और दिव्यांग समुदाय की चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश करेंगे।
दरअसल, फरवरी में समय रैना पर एक नेत्रहीन नवजात बच्चे का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। अदालत ने सभी कलाकारों को बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का निर्देश दिया था।
READ MORE: सुशांत केस फिर सुर्खियों में; परिवार के वकील बोले – CBI की रिपोर्ट अधूरी, कई अहम सबूत छिपाए गए