Aayudh

Categories

Salman Khan On Sikandar: सलमान ने ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर को दिया करारा जवाब, बोले- लेट आता था तो उनकी फिल्म सुपरफ्लॉप क्यों हुई?

Salman Khan on sikandar

Salman Khan On Sikandar: सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ होस्ट कर रहे हैं और साथ ही अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान ने ‘सिकंदर’ फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस के बयान पर पलटवार किया। मुरुगादॉस ने कहा था कि सलमान की देर से सेट पर आने की वजह से फिल्म को नुकसान हुआ।

सलमान ने कहा, “मैं सेट पर रात 9 बजे आता था क्योंकि मेरी पसलियां टूटी थी। अगर मेरी वजह से फिल्म फ्लॉप हुई, तो उनकी नई फिल्म ‘मधरासी’ में तो हीरो 6 बजे सेट पर आता था, फिर वो भी क्यों फ्लॉप हुई?”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘मधरासी’ तो ‘सिकंदर’ से भी बड़ी फिल्म थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

इस दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता भी मंच पर मौजूद थे। सलमान ने मजाक में अपनी पुरानी फिल्मों ‘निश्चय’ और ‘सूर्यवंशम’ को भी खराब फिल्में बताया, लेकिन ‘सिकंदर’ को खराब नहीं माना।

READ MORE: गाजा पीस डील के तहत हमास ने 7 इजराइली बंधक किए रिहा, 13 और होंगे आजाद; म्प ने कहा- गाजा जाना गर्व की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *