सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के चंदामऊ गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 5 दिसंबर को एक दलित परिवार के कच्चे मकान में आग लग गई, जिसमें झुलसने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि परिवार की एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल युवती का इलाज जारी है।
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को एक युवक प्रेम प्रसंग को लेकर परेशान कर रहा था। इसका विरोध करने पर घर में आग लगाई गई। परिजनों ने इस मामले में समुदाय विशेष के एक युवक पर आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि परिवार में चार बच्चे थे, जिनमें से दो बेटों की इस हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों और लगाए गए आरोपों की सत्यता जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।
सागर के चंदामऊ गांव में कच्चे मकान में आग लगने से दो युवकों की मौत और एक युवती गंभीर घायल। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के विरोध पर आग लगाने का आरोप लगाया, पुलिस जांच जारी।
READ MORE: भोपाल बना ‘अर्बन जंगल’: शहर के आसपास 30 टाइगर्स, तेंदुओं की संख्या तीन गुना बढ़ी