Aayudh

Categories

S. Jaishankar ने कहा- Pakistan से POK लेंगे वापस…

S JAISHANKAR

S Jaishankar Reply On POK : विदेश मंत्री एस जयशंकर 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं। इसी दौरान खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने चैंथम हाउस के बाहर प्रदर्शन में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त लंदन के चैंथम हाउस थिंक टैंक प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खालिस्तानी उग्रवादी S. Jaishankar की गाड़ी के सामने आकर तिरंगे का अपमान कर रहा था। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षबलों ने उसे पकड़ लिया।

चोरी किए गए हिस्से को वापस लेंगे – S. Jaishankar

कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में समस्याएं काफी हद तक हल हो चुकी हैं। अब सरकार पाकिस्तान से कश्मीर के चोरी किए गए हिस्से को वापस लेने की तैयारी कर रही है। बता दें कि लंदन के चैंथम हाउस थिंक टैंक के एक सत्र में एस जयशंकर ने कहा कि कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए हमनें कई कदम उठाए हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार के पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री S. Jaishankar का जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि भारत ने कश्मीर पर इल्लीगल तरीके से कब्ज़ा जमा रखा है। कश्मीर में 70 लाख लोग हैं और उन्हें कंट्रोल करने के लिए 10 लाख सैनिक तैनात किए गए हैं। इस पर S. Jaishankar के जवाब ने पत्रकार की बोलती बंद कर दी।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के मसले पर भारत ने हल निकाल लिया है। वहां व्यवस्थाओं को स्थापित करने के लिए हमनें कई कदम उठाए हैं। कश्मीर से 370 हटाया गया। वहां के विकास के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है। अब कश्मीर में अन्याय के लिए कोई जगह नहीं बची है। हमनें वहां की सारी समस्याओं को सुलझा लिया है।

अब सिर्फ एक हिस्सा बचा है…

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि हमनें कश्मीर के सभी मसलों को हल कर लिया है। बस एक ही हिस्सा बचा है, जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से अपने कब्जे में ले रखा है। पाकिस्तान यदि कश्मीर के उस हिस्से को लौटा दे, तो सभी मसले हल हो जाएंगे।

S. Jaishankar के इस जवाब के बाद वहां मौजूद दर्शक काफी देर तक तालियां बजाते रहे। विदेश मंत्री का POK को लेकर ये कोई पहला बयान नहीं था। उन्होंने अक्सर कहा है कि POK भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।

ALSO READ : Trump ने किया बड़ा एलान, Pakistan को कहा…जैसे को तैसा

WATCH : https://youtu.be/s50OrWokeDA?si=Vbr1elCRNvLOJ4DU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *