Aayudh

अमेरिका से अब तक कितने भारतीयों को किया गया डिपोर्ट? विदेश मंत्री ने पेश किए आंकड़े

विदेश मंत्री

Indian Deportation : हाल ही में अमेरिका से भारत लाए गए 104 भारतीयों के मुद्दे पर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। अब इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है। उन्होंने कहा – अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है। यह 2009 से हो रहा है। उन्होंने कहा कि 104 भारतीयों को वापस भेजने की जानकारी हमें पहले से थी।

क्या है पूरा मामला ? एस जयशंकर ने संसद में बताया

बुधवार, 05 फरवरी को अमेरिकी वायु सेना की प्लेन से 104 भारतीयों के डिपोर्ट किया गया था, जब इन भारतीयों को पंजाब लाया गया तक इनके हाथ में हथकड़ी और पैर में जंजीर थी। अमेरिकी एयर फोर्स के विमान को पंजाब के अमृसर एयरपोर्ट पर उतारा गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया गया हो। लेकिन इस बार विपक्ष लगातार इस मामले पर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे भी लगाए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है। ये विदेश नीति का मुद्दा है।

विपक्ष को जवाब देते विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा – ‘अथॉरिटीज को हमने निर्देश दिए हैं कि वे हर एक रिटर्नी से बैठकर बात करें कि वे कैसे अमेरिका गए। डिपोर्टेशन की प्रक्रिया देखें तो मिलिट्री एयरक्राफ्ट हो या चार्टर्ड प्लेन हो, प्रक्रिया वही होती है।

अब देखना यह होगा कि विपक्ष इस मुद्दे को कब तक उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *