Aayudh

Run For Unity: भोपाल में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, दो हजार युवाओं ने लगाई दौड़

Run For Unity bhopal

Run For Unity: राष्ट्रीय एकता दिवस पर भोपाल के शौर्य स्मारक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौड़ में करीब दो हजार युवाओं ने हिस्सा लेकर एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में ले जाना एक बड़ी गलती थी, जबकि पटेल हमेशा देश के मुद्दे देश में ही सुलझाने के पक्षधर थे।

सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटेल के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा बनाकर देश की एकता और शक्ति का प्रतीक प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

READ MORE: सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट, डॉलर की मजबूती का असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *