Aayudh

Categories

RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने की विद्याभारती के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत

RSS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस वर्ष पांच दिवसीय विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हुई। 4 से 8 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में आरएसएस के 700 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। शारदा विहार के आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में RSS प्रमुख Mohan Bhagwat भी शामिल हुए।

5 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण

बताया जा रहा है कि करीब दस वर्षों के बाद इसका आयोजन भोपाल में किया गया है। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल होंगे। इस शिविर में कुल 22 सत्र होंगे, जिसमें NCERT, CBSE और शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग शिरकत करेंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होगी चर्चा

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत सिलेबस में हुए बदलाव पर चर्चा करनी है। इस प्रशिक्षण शिवर में 2 श्रेणियों के 6 समूहों को 11 कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर के पास सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं, 5 किलोमीटर के रेडियस में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। प्रशिक्षण शिविर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी की भी जानकारी दी जाएगी।

विद्या भारती के पूर्णकालिक सदस्यों को टेक्नोलॉजी से अवगत कराया जाएगा। शिविर में अलग-अलग तरह की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जहाँ भारत के गौरवशाली इतिहास और उज्जवल भविष्य की झलकियां देखने को मिलेंगी। साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण परिसर को प्लास्टिक फ्री बनाया गया है।

ALSO READ : Vikramaditya Vedic Clock : उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी क्यों है खास…

WATCH : https://youtu.be/nHip7nZs01s?si=ZHEqlVbdsWLuGRwp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *