पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब राजनीति में उतरेंगी .आरपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सीमा को ऑफर दिया था.उपाध्यक्ष ने सीमा को पार्टी सिंबल से चुनाव लड़ाने और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने जैसी बातें कहीं थी.
लेकिन अब सीमा को टिकट देने पर राम दास अठावले का बड़ा बयान सामने आया.अठावले ने अपनी पार्टी से टिकट देने वाले दावे को खारिज कर दिया है.उन्होंने सीमा को कहीं और से टिकट देने की बात कही.
आरपीआई देगी टिकट
आरपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने कहा था कि अगर सीमा हैदर को जाँच एजेंसियों द्वारा जैसे क्लीन चिट मिल गई वैसे ही अगर सीमा को भारत की नागरिकता भी मिल जाती है तो वह उसे अपनी पार्टी का हिस्सा बना सकते हैं.
साथ ही किशोर ने यह भी कहा था कि वह सीमा को अपने पार्टी सिंबल से चुनाव लड़ वाँएगे. इतना ही नहीं उनका कहना तो यह भी था कि वह सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष और पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाएंगे.
अठावले ने दावा किया खारिज
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हम चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देंगे.उनने कहा कि पाकिस्तान को ज़रूर टिकट देंगे.आरपीआई के नेता द्वारा सीमा को टिकट दिलाने पर अठावले ने कहा कि पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने की पेशकश का तो सवाल ही नहीं उठता.
ये भी पढ़ें- सचिन के बच्चे की माँ बनेंगी सीमा हैदर,पाँचवी बार हुई प्रेगनेंट
https://aayudh.org/seema-haider-will-become-the-mother-of-sachins-child-pregnant-for-the-fifth-time/