मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही सभी लोगों की नज़र एक ही फैसले पर टिकी हुई हैं कि कौन बनेगा प्रदेश का मुख्य मंत्री (CM FACE) । इसी बीच एक खबर सामने आई है कि प्रदेश के बैतूल जिले में सीएम शिवराज( CM SHIVRAJ) को पांचवी बार मुख्य मंत्री बनाने को लेकर हवन, अनुष्ठान और सुंदरकाण्ठ का आयोजन चल रहा है।
सीएम शिवराज फिर बनेंगे मुख्य मंत्री
प्रदेश के मुखिया को लेकर सियासी गलियारों में तरह तरह के कयास लगे जा रहे हैं किसी का कहना है सीएम शिवराज इस बार मुख्य मंत्री की रेस से बाहर हैं तो वहीं कई लोग उनके मुख्य मंत्री बनने लेकर धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं।
सीएम शिवराज को पांचवी बार मुख्य मंत्री बनाने के लिए उनकी किराड़ समाज के लोगों ने सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया है। बैतूल जिले के 130 स्थानों पर लगातार दो दिन से सुंदरकाण्ड का पाठ चल रहा है। इसके पहले भी यहाँ हवन और अनुष्ठान कराया गया था। बैतूल के अलावा सीहोर और बुधनी में भी लोगों के मन में सीएम शिवराज का नाम ही मौजूद है।
मध्य प्रदेश ( MADHYA PRADESH ) की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर बहुमत हासिल कर भाजपा ने प्रदेश अपने नाम कर लिया है पर अब तक यह साफ नहीं हा है कि पार्टी किसके बनाएगी प्रदेश का मुखिया। जिसे लेकर आज आखिरी फैसला होने वाला है। पार्टी द्वारा चुने गए पर्यवेक्षक ही चुनेंगे प्रदेश के मुखिया का नाम।
यह भी पढ़ें- शिवराज बन सकते हैं पांचवी बार मध्य प्रदेश के मुखिया, मिले बड़े संकेत