Aayudh

Categories

Rinku Singh: रिंकू सिंह को डी-कंपनी के नाम पर मिली धमकी, 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी विदेश से गिरफ्तार

Rinku Singh

Rinku Singh: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी-कंपनी के नाम पर धमकी देने और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में यह खुलासा हुआ है।

इस मामले में आरोपी मोहम्मद दिलशाद नौशाद, जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है, को टोबैगो से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर भारत लाया गया। आरोपी ने इससे पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी देकर 10 करोड़ की मांग की थी।

दिलशाद ने रिंकू सिंह को सीधे नहीं, बल्कि उनके इवेंट मैनेजर को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन ईमेल भेजे, जिनमें खुद को डी-कंपनी से जुड़ा बताया। पहले मेल में खुद को फैन बताकर मदद मांगी गई, फिर अप्रैल में 5 करोड़ रुपये की सीधी मांग और आखिरी मेल में सिर्फ “Reminder! D-Company” लिखा गया।

मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का किसी गैंग से सीधा संबंध नहीं मिला, वह सिर्फ मौका देखकर धमकियों के जरिए पैसे ऐंठना चाहता था।

अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि अभी तक रिंकू के परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।

READ MORE: जनसुराज पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *