Rewa to Delhi Flight: मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र को आज बड़ी सौगात मिली है। रीवा और दिल्ली के बीच 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वर्चुअली इस हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रीवा और प्रदेशवासियों को बधाई संदेश भेजा।
पीएम मोदी ने कहा कि रीवा अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव के लिए जाना जाता है। अब हवाई संपर्क से यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छूएगा और यह उड़ान विंध्य क्षेत्र के विकास का नया अध्याय बनेगी।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले रीवा तक रेल से पहुंचना भी मुश्किल था, लेकिन अब यहां से दिल्ली और इंदौर दोनों के लिए हवाई सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब रीवा से दिल्ली की दूरी सिर्फ तीन घंटे में पूरी हो जाएगी।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि यह सेवा राज्य सरकार की पहल से शुरू हुई है। इससे मैहर, चित्रकूट जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा आसान होगी। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई यह हवाई सेवा क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगी।
इससे पहले रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण एक साल पहले हुआ था, और अब यहां से पहली बार हवाई उड़ान शुरू हुई है।
READ MORE: शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के दाम में जोरदार बढ़त: सोना ₹1.22 लाख और चांदी ₹1.51 लाख के पार पहुंची