संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी गाड़ी में एक कुत्ते के साथ संसद पहुंच गईं। उनका यह वीडियो सामने आते ही मामला चर्चा में आ गया और बीजेपी सांसदों ने इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया।
जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि वे कुत्ता लेकर संसद क्यों आईं, तो रेणुका चौधरी ने कहा कि मामले को बेवजह बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह छोटा-सा पिल्ला है, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं।”
#Congress leader and MP Renuka Chowdhury's jibe at Centre over bringing her pet #dog to Parliament as Day 1 of winter session is underway.
— Himanshu Purohit (@Himanshu_UK13) December 1, 2025
जानवर को पसंद नहीं करती है सरकार.. काटने वाला और है संसद में, कुत्ते नहीं…! pic.twitter.com/6NCGHuC32p
रेणुका चौधरी ने बताया कि वे रास्ते में आ रही थी, तभी सड़क पर एक पिल्ला कारों के बीच घूमता मिला। उन्हें लगा कि वह किसी वाहन के नीचे आ सकता है, इसलिए उन्होंने उसे उठाकर अपनी गाड़ी में रख लिया। बाद में वे उसे वापस भिजवा भी चुकी थी। उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा या प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संसद गंभीर चर्चाओं का स्थान है और इस तरह का व्यवहार ‘संसद की प्रतिष्ठा के खिलाफ’ है। उनका कहना था कि यह विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है और रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
रेणुका चौधरी ने सरकार पर पलटवार भी किया। उन्होंने पूछा कि यदि सत्र इतना महत्वपूर्ण था, तो एक महीने वाला सत्र घटाकर केवल पंद्रह दिन क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से घबराई हुई है।
READ MORE: कांतारा की चावुंडी देवी की मिमिक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह; धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप