Aayudh

Categories

संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी; बोली ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं’, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान

रेणुका चौधरी

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी गाड़ी में एक कुत्ते के साथ संसद पहुंच गईं। उनका यह वीडियो सामने आते ही मामला चर्चा में आ गया और बीजेपी सांसदों ने इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया।

जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि वे कुत्ता लेकर संसद क्यों आईं, तो रेणुका चौधरी ने कहा कि मामले को बेवजह बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह छोटा-सा पिल्ला है, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं।”

READ MORE: शादी के बंधन में बंधे सामंथा और राज; कोयम्बटूर के मंदिर में हुई रस्में: डॉयरेक्टर की पूर्व पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

रेणुका चौधरी ने बताया कि वे रास्ते में आ रही थी, तभी सड़क पर एक पिल्ला कारों के बीच घूमता मिला। उन्हें लगा कि वह किसी वाहन के नीचे आ सकता है, इसलिए उन्होंने उसे उठाकर अपनी गाड़ी में रख लिया। बाद में वे उसे वापस भिजवा भी चुकी थी। उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा या प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संसद गंभीर चर्चाओं का स्थान है और इस तरह का व्यवहार ‘संसद की प्रतिष्ठा के खिलाफ’ है। उनका कहना था कि यह विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है और रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

रेणुका चौधरी ने सरकार पर पलटवार भी किया। उन्होंने पूछा कि यदि सत्र इतना महत्वपूर्ण था, तो एक महीने वाला सत्र घटाकर केवल पंद्रह दिन क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से घबराई हुई है।

READ MORE: कांतारा की चावुंडी देवी की मिमिक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह; धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *