Aayudh

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘वीर सावरकर’ की रिलीज डेट आई सामने

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी फिल्म ‘वीर सावरकर’ की रिलीज डेट घोषित की। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक वीर सावरकर की बायोपिक, जो इसके पहले पिछले साल ही रिलीज होनी थी, अब मार्च में रिलीज होगी। फिल्म में सावरकर का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं।
रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर पिछले साल शेयर किया गया था, जिसमें उनका शानदार ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को प्रभावित किया था। फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर हुड्डा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाने के साथ-साथ, हुड्डा ने ही फिल्म का डायरेक्टिंग भी किया है।
‘वीर सावरकर’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि फिल्म मार्च में रिलीज होगी। हुड्डा ने इस खुशखबरी को एक वीडियो क्लिप के साथ अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया। फिल्म का रिलीज दिन मार्च के शहीदी दिवस के रूप में चयन किया गया है।
फिल्म के टीजर में दावा किया गया था कि सावरकर ‘सबसे भयानक क्रांतिकारी’ थे, जो ‘भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस के प्रेरणास्त्रोत’ भी थे। इस दावे पर सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र कुमार बोस ने खंडन किया था।

ये भी पढ़े- ये भी पढ़े- न्यूयॉर्क में भी बज रहा महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के नाम का ढंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *