डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह मरीज के अटेंडरों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर दी। घटना गेट नंबर–2 पर सुबह करीब 9 बजे की है। गार्ड ने बिना पास के अंदर जाने से रोका और जांच कराने को कहा, इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
पास न होने पर हुआ विवाद
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जितेंद्र परमार और बलवंत भूरिया ने गेट पास दिखाने को कहा। आरोप है कि इस पर तीन–चार लोग भड़क गए और गालियां देते हुए लात–घूंसे मारने लगे। मारपीट में दोनों गार्ड घायल हो गए।
READ MORE: भोपाल में मेट्रो का शुभारंभ आज; 7 साल बाद राजधानी को मिलेगी आधुनिक रफ्तार
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। शोर सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर की पुलिस चौकी में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
तीनों आरोपियों पर केस दर्ज
गार्ड जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने गांधी नगर निवासी जितेंद्र, अभय और संजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल गार्ड का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि नियमों का पालन जरूरी है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।
READ MORE: कोहरे की चादर में लिपटा एमपी; 20 जिलों में अलर्ट, ट्रेन-फ्लाइट पर ब्रेक